Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली चमकने की संभावना के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि सफदरजंग वेधशाला के मौसम संबंधी आंकड़ों को दिल्ली के लिए मानक माना जाता है.


राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी ने बताया सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 58 प्रतिशत दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता एजेंसी सफर के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 206 था। वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- मौसम का ताजा अपडेट


गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. बता दें कि दिल्ली में पिछले दो महीनें से तपती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है, यहां की झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली की इस बढ़ती गर्मी के पीछे बारिश न होने की भी वजह बताई जा रही है.


Delhi Health Camp: दिल्ली के एमसीडी अस्पताल में ऑटो चालकों के लिए लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, परिजन भी करा सकते हैं जांच