Delhi Dengue Cases Report: राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी अब पैर पसारने लगी है. नगर निगम के एंटी मलेरिया ऑपरेशन की टीम के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल 16 जुलाई तक 158 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा इस साल दिल्ली में जुलाई के महीने में ही 15 डेंगू के केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इसके अलावा 8 चिकनगुनिया और 29 मलेरिया के मामले सामने आए हैं.
अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक जुलाई के महीने तक साल 2017 में 98 केस, साल 2018 में 43 केस, साल 2019 में 32 केस, साल 2020 में 28 केस, साल 2021 में 40 केस दर्ज किए गए थे. हालांकि साल 2022 में अब तक ये मामले 150 से भी उपर निकल गए हैं. अब इस बात से साफ पता लग रहा है कि राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या में आगे काफी बढोतरी देखने को मिलेगी.क्योंकि आने वाले महीनों में पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के केसों में अधिक वृद्धि हुई है.
Delhi Firing: दिल्ली में सिक्किम के पुलिसकर्मी ने अपने तीन साथी जवान को मारी गोली, हुई मौत
अगर पिछले साल के आंकड़ों पर महीने के हिसाब से नजर डालें तो साल 2021 में जनवरी में 0, फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 16, अगस्त में 72, सितंबर में 217, अक्टूबर में 1196, नवंबर में 6739, दिसंबर में 1337 और इस हिसाब से दिल्ली में साल 2021 में डेंगू के 9613 केस दर्ज हुए थे. इसके अलावा साल 2020 में डेंगू के 1072, साल 2019 में 2036, 2018 में 2798 और साल 2017 में 4726 मामले दर्ज किए गए थे.
Noida Crime: नोएडा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच बदमाशों के पास से नकदी और जेवरात जब्त