Delhi Dengue Cases: राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू का जो आंकड़ा सामने आया है वो चिंताजनक है. दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 5277 केस सामने आ चुके हैं. इसमें पिछले हफ्ते आए 2569 केस भी शामिल हैं. इसकी वजह से दिल्ली में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. एंटी मलेरिया ऑपरेशन्स (एचक्यू), दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने इस बात की जानकारी दी है. रिपोर्ट की मानें तो 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं.


2016 में आए थे 4431 मामले 


स्थानीय निकाय की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2570 नये मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. स्थानीय निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 13 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे जबकि 2017 में 4726 , 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे.




बता दें कि इससे पहले डिजिटल मंच ‘लोकल सर्किल्स’ पर किए गए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 43 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू हुआ है. अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने ‘लोकल सर्किल्स’ पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी. सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, नोएडा के 44 फीसदी, फरीदाबाद के 40 फीसदी और गुड़गांव के 29 फीसदी लोग थे.


Delhi Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, गोपाल राय बोले- केंद्र के साथ मिलकर बनाएंगे प्लान


Delhi Pollution News: प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन करने को तैयार है दिल्ली सरकार, जानिए आज सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा