(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले एक हफ्ते में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित
Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलो में वृद्धि हो रही है, यहां पर पिछले एक सप्ताह के अंदर 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं.
Dengue Case in Delhi: दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है और पिछले एक सप्ताह में 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे शहर में मच्छर जनित रोग के मामलों की संख्या इस साल अब तक 400 के करीब पहुंच गयी है. नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने अकेले 17 सितंबर तक डेंगू के 152 मामले आए हैं. शहर में नौ सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 101 नए मामले दर्ज किए गए. इस साल 17 सितंबर तक आए 396 मामलों में से 75 मामले अगस्त में दर्ज किए गए। इस बीमारी के कारण इस साल अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. डेंगू के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच आते हैं और कई बार दिसंबर तक भी इसके मामले आते हैं.
नगर निगम ने जन जागरूकता अभियान किया तेज
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम परिस्थितियां होने के कारण सामान्य समय से पहले ही डेंगू के मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले थे. इसके साथ ही पिछले साल 23 मरीजों की मौत हुई थी जो 2016 के बाद से सबसे अधिक है. वहीं अगर दिल्ली में साल भर में डेंगू के मामलों की बात करें तो सबसे अधिक केस पिछले साल रिकॉर्ड 9,613 दर्ज हुए थे. इसके बाद फिर साल 2020 में 1,072, साल 2019 में 2,036, साल 2018 में 2,798 और साल 2017 में 4,726 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं नगर निगम ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. इसके साथ ही घरों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.