Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 42 नए मामले, जानिए पॉजिटिविटी दर
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के ताजा 42 मामले उजागर हुए. नए मामलों के साथ पॉजिटिविटी दर 0.07 फीसद पर हो गई है.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के ताजा 42 मामले उजागर हुए. अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में जीरो मौत दर्ज की जा रही है. अक्तूबर में अब तक कुल चार मौत कोविड-19 के कारण दर्ज की गई है. इससे पहले सितंबर महीने में कुल 5 मौत हो चुकी थी. हालांकि, नए मामलों के साथ पॉजिटिविटी दर 0.07 फीसद पर हो गई है.
पिछले 24 घंटों में 45 लोग हुए कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से मुक्त होनेवालों की संख्या 45 और जबकि एक्टिव मामलों की तादाद 345 है. दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल मामले 14,39,751 दर्ज किए गए हैं, इनमें से रिकवर होनेवालों की संख्या 14,14,315 है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मरनेवालों की तादाद 25,091 है. होम आइसोलेशन में रहकर 115 लोग कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना का टेस्ट 29252619 हो चुका है.
टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 की वैक्सीन 61091 लोगों को लगाई जा चुकी है. अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा गया था. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 कोरोना के मामले सामने आए थे. ये संख्या महामारी की दूसरी लहर से सबसे अधिक थी, जबकि सबसे ज्यादा मौत की संख्या 3 मई को दर्ज की गई. वायरस की वजह से 448 लोगों ने जान गंवाई.
Aryan Khan Drugs Case: नवाब मलिक बोले- मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, नाइंसाफी से है