Delhi Weather: ठंड से कांपने लगी दिल्ली! इतना गिर गया तापमान, प्रदूषण से बुरा हाल, AQI 500 के पार
Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के साथ अब ठंड का सितम भी शुरू हो गया है. गुरुवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया. अभी प्रदूषण में कमी के संकेत नहीं मिल हैं.
![Delhi Weather: ठंड से कांपने लगी दिल्ली! इतना गिर गया तापमान, प्रदूषण से बुरा हाल, AQI 500 के पार Delhi records the lowest temperature of this season, situation worsens due to pollution, AQI crosses 500 Delhi Weather: ठंड से कांपने लगी दिल्ली! इतना गिर गया तापमान, प्रदूषण से बुरा हाल, AQI 500 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/d8a83908fb19d119b2eab3a4b3d10c8c1732239682887645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है. शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 500 से पार दर्ज किया गया, जो कल से ज्यादा है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक मालवीय नगर में सबसे ज्यादा एक्यूआई 503 दर्ज किया गया. वहीं, अब लोगों पर ठंड का सितम भी शुरू हो गया है. इस मौसम का सबसे कम तापमान गुरुवार को दर्ज किया गया.
शुक्रवार की सुबह 6:45 बजे मालवीय नगर में 503, गोविंद पुरी में 481, कालका जी में 477, पंचशील विहार और हौजखास में 476, सिविल लाइंस में 474, सैनिक फार्म में 472, बाली नगर में 467, लोनी में 454, ग्रेटर कैलाश में 450, द्वारका और अलीपुर में 448, दीपाली में 446, हरिनगर में 445, डीआईटी में 440, कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438, आनंद लोक में 435, दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429, दिल्ली कैंट में 422, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 417 और गाजीपुर 415 एक्यूआई दर्ज किया गया.
तापमान में कमी के संकेत
आईएमडी ने शुक्रवार के लिए हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
फिलहाल, दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार इससे पहले बुधवार को रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान था.
पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत से 64 प्रतिशत के बीच रहा.
Delhi: गोगी गैंग को कारतूस सप्लाई करने वाला निकला नेशनल लेवल का शूटर, चार हथियार तस्कर भी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)