Delhi Women Crime: सरकार महिला सुरक्षा के तमाम दावे कर लें लेकिन हकीकत यही है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. हर दिन दिल्ली में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आती रहती हैं. वहीं साल 20221 में भी राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी आई है. दरअसल ये जानकारी दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से मिलती है. 


क्या कहते हैं महिला अपराध के आंकड़े


बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को महिला अपराध के संबिध आंकड़े जारी किए, इन आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई. इस दौरान  रेप जैसे मामलों में भी इजाफा हुआ है.



  • 2021 में बलात्कार के मामलों में 21.69 प्रतिशत की इजाफा दर्ज किया गया है.

  •  2021 में 2,429 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए, जो 17.51 ​​प्रतिशत की वृद्धि है

  •  राजधानी दिल्ली में 2021 में बलात्कार के 1,969 मामले दर्ज किए गए, यह संख्या 2020 में 1,618 थी ।

  •  बलात्कार के 98.78 फीसदी मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित पाए गए. 


UP Weather Forecast: यूपी में आज कहां होगी बारिश और कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम? जानें- अपने जिले का ताजा अपडेट


दिल्ली में 2021 में महिला उत्पीड़न के मामलों में हुई बढ़ोतरी



  • दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Police Commissioner Rakesh Asthana)  ने में जानकारी दी कि एक प्रतिशत से कुछ अधिक मामले में आरोपी, पीड़ितों को नहीं जानते थे. वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में, यह परिवार के सदस्य, दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार थे .

  • 2021 में छेड़छाड़ के कुल 2,429 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 2,067 मामले दर्ज किए गए थे.

  • अस्थाना ने कहा कि दिल्ली में उत्पीड़न के मामलों में भी तेजी देखी गई है, 2020 में 411 मामलों की तुलना में 2021 में 421 मामले दर्ज किए गए थे. 


दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि बलात्कार के दर्ज कुल मामलों में से 95.48 प्रतिशत मामलों को सुलझा लिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस छेड़छाड़ के 90.98 फीसदी और महिलाओं के शील भंग से जुड़े 85.75 फीसदी मामलों को सुलझाने में सफल रही.


ये भी पढ़ें


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अब नजर आएगी स्वदेशी लिफ्ट, निजी कंपनी के लिफ्ट में पहली बार एक साथ चढ़ सकेंगे इतने लोग