Delhi News: नए साल और क्रिसमस पर दिल्ली में धार्मिक स्थल खुलेंगे या बंद रहेंगे? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन
डीडीएमए ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर प्रतिबंध के बाद एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि दिल्ली के सभी धार्मिक स्थलों को खुला रखने की अनुमति दे दी है.
![Delhi News: नए साल और क्रिसमस पर दिल्ली में धार्मिक स्थल खुलेंगे या बंद रहेंगे? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन Delhi religious places will remain open on Christmas and New Year Delhi News: नए साल और क्रिसमस पर दिल्ली में धार्मिक स्थल खुलेंगे या बंद रहेंगे? यहां दूर करें अपना कंफ्यूजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/50aa8f17a440df1f1ab3c1109df431e0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DDMA Guidelines: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने स्पष्ट किया है कि क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या पर धार्मिक स्थल उत्सव और प्रार्थनाओं के आयोजन के लिए खुले रहेंगे, बशर्ते कि इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो. डीडीएमए ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर कहा, ‘‘डीडीएमए की ओर से बुधवार को जारी किए गए निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली में क्रिसमस त्योहार और नये साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए अनुमति की स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण को लेकर अलग-अलग लोगों के राय मिल रही है.’’
डीडीएमए ने 15 दिसंबर को जारी अपने आदेश संख्या 492 के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या के अवसर पर राजधानी दिल्ली में सभी धार्मिक स्थलों (मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, आदि) को खुला रखने की अनुमति पहले ही दे दी गयी थी.
डीडीएमए के मुताबिक, क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर धार्मिक स्थलों में उत्सवों और प्रार्थनाओं का आयोजन किया जा सकता है और लोगों को भी प्रवेश करने की अनुमति होगी. हालांकि, इस दौरान कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं तथा तमाम दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन संबंधी नीतियां बनाने वाले डीडीएमए के मुताबिक, इसके लिए अलग से किसी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राजधानी में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो.
डीडीएमए के आदेश के मुताबिक, रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है. शादी से संबंधित कार्यक्रम अधिकतम 200 लोगों की मौजूदगी के साथ आयोजित किए जा सकते हैं.
डीडीएमए के आदेश में कहा गया है, 'सभी सामाजिक/ राजनीतिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक/ त्योहार संबंधी सभाएं दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं. वहीं सभी जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम/सभा/बैठक नहीं हो." जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 64 मामले सामने आए हैं जिनमें से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि ओमीक्रोन के ज्यादातर मरीजों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनमें कोविड के मामूली लक्षण हैं.
दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मरीजों का यह है ताज़ा आंकड़ा
दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 64 तक पहुँच गयी है. जिनमें से 23 को छुट्टी दे दी गयी है. वहीं अबतक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 1442515 तक पहुँच गयी है. जहाँ 25 हज़ार से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे दिल्ली में 624 सक्रिय मामले अभी भी हैं. जबकि कल पूरे दिल्ली से 125 नए मामले दर्ज किये गए. जो कि 22 जून से अभी तक दर्ज किये गए मामलों में सबसे अधिक है. हम आपको बता दें 22 जून को संक्रमण के 134 मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)