Zika Virus in Delhi: कोरोना और डेंगू के कहर के बीच दिल्ली में जीका वायरस की एंट्री, आप भी जान लें इसके लक्षण
Zika Virus: दिल्ली के शादीपुर इलाके के 61 साल के बुजुर्ग में जीका वायरस की पहचान हुई है. मरीज मिलने के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
![Zika Virus in Delhi: कोरोना और डेंगू के कहर के बीच दिल्ली में जीका वायरस की एंट्री, आप भी जान लें इसके लक्षण delhi report first confirmed case of Zika Virus amid other Diseases Zika Virus in Delhi: कोरोना और डेंगू के कहर के बीच दिल्ली में जीका वायरस की एंट्री, आप भी जान लें इसके लक्षण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/29110005/Zika-lab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zika Virus in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जीका वायरस का एक मरीज सामने आया है. राजधानी में पहले ही कोरोना, डेंगू, मलेरिया फैला हुआ है और इस बीच अब जीका वायरस ने भी एंट्री ले ली है. बता दें कि देश में जीका वायरस का पहला मामला केरल में मिला था. वहीं अब दिल्ली के शादीपुर इलाके के 61 साल के बुजुर्ग में जीका वायरस की पहचान हुई है. मरीज मिलने के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और जीका के लक्षणों पर ध्यान देने व जांच कराने की सलाह दी है. ज्ञात हो कि आरएमएल में इस मरीज में वायरस की पुष्टि नवंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी और मरीज इलाज के बाद ठीक हो गया है और उसे छुट्टी भी मिल चुकी है.
ये हैं जीका वायरस के लक्षण
बताते चलें कि आरएमएल ने सभी विभागों को नोटिस जारी किया है कि जीका वायरस के संक्रमण के लक्षणों वाले लोगों पर नजर रखें, जैसे बुखार, दाने, कंजक्टिवाइटिस और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द. जीका वायरस का संक्रमण ज्यादातर संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर (इजिप्टी और एल्बोपिक्टस) के काटने से फैलता है, जो दिन और रात में काटते हैं.
फिलहाल जीका से किसी की मौत नहीं
गौरतलब है कि 30 नवंबर को राज्यसभा में दिए गए एक स्टेटमेंट में जिक्र किया गया था कि भारत ने इस साल उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र से जीका वायरस के 231 मामले दर्ज किए हैं. बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया था कि केरल से 83, महाराष्ट्र से एक और यूपी से 147 मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
Miss Universe Harnaaz Sandhu: क्राउन जीतने के बाद हरनाज संधू का पहला रिएक्शन- चक दे फट्टे इंडिया!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)