Omicron in Delhi: देश की राजधानी में कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रोन के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली में बुधवार को ओमिक्रोन के तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 549 हो गई है. 


300 सैंपल की हो रही सीक्वेंसिंग
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब से सरकार ने सभी पॉजिटिव सैंपल्स की सीक्वेंसिंग को रोक दिया है. उन्होंने बताया कि नए साल के वीकेंड में 81 फीसदी सैंपल ओमिक्रोन के थे, जिसके बाद दिल्ली ओमिक्रोन के मामले में प्रमुख शहर बन गया था. जैन ने बताया कि करीब 300 सैंपल की सीक्वेंसिंग की जा रही है.  


तीसरे नंबर पर है दिल्ली
ओमिक्रोन के मामले में दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर है. यहां ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 549 हो गई है. इनमें से अब तक 57 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस मामले में 1,367 ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. यहां 734 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर राजस्थान आता है, जहां ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 792 है, इनमें से अब तक 510 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi Coronavirus News: राहत के संकेत! कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अस्पतालों से जुड़ी आई है ये खबर


Delhi Covid-19: दिल्ली में आज आएंगे 27500 मामले, लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान