Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1200 से ज्यादा नए केस, 9.35 फीसदी रहा पॉजिटिविटी रेट
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के मामलो में हर रोज उछाल देखने को मिल रहा पिछले कई दिनों से कोरोना के 1 हजार से उपर मामले निकल रहे हैं. रविवार की रिपोर्ट में दिल्ली में 1263 केस दर्ज हुए हैं.
![Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1200 से ज्यादा नए केस, 9.35 फीसदी रहा पॉजिटिविटी रेट Delhi reported 1263 new Corona Cases with Positivity Rate at 9.35 percent in the last 24 hours on Sunday Report Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1200 से ज्यादा नए केस, 9.35 फीसदी रहा पॉजिटिविटी रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/6c3d434d55596e11eea648c3f1b5c5e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलो में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है और पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक हजार से उपर केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1263 नए केस दर्ज हुए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत रहा है. दिल्ली में इस समय कोरोना के 4,509 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13511 टेस्ट हुए और इस दौरान 9.35 फीसदी के साथ 1263 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 984 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में फिलहाल 2977 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 269 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 86 मरीज आईसीयू में, 70 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा 207 मरीज दिल्ली के और 62 मरीज दिल्ली से बाहर के अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 9381 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है और 4130 का एंटीजन टेस्ट हुआ है. इस समय दिल्ली में अब तक 39508812 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा अगर कोविड वैक्सीन के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 35145 को कोविड वैक्सीन लगी है, जिनमें से 3667 को पहली खुराक और 7498 के तीसरी खुराक दी गई है. वहीं 23980 को पिछले 24 घंटे में बूस्टर डोज दी गई है. दिल्ली में अब तक 35837140 को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)