Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1506 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही तीन मरीजों की मौत हुई है और 771 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस समय दिल्ली में कोरोना के 5006 केस दर्ज हैं.


पिछले 24 घंटे में 14165 सैंपल की जांच


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14165 टेस्ट हुए. इस दौरान 10.63 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1506 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत और 771 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना से संक्रमित 3159 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 341 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 105 आईसीयू में, 88 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 268 मरीज दिल्ली के हैं और 73 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.


Delhi News: DSEU लाइट हाउस का मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन, युवाओं के घर पहुंचकर एडमिशन देगी यूनिवर्सिटी


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो 8691 लोगों का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके साथ ही 5474 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है, दिल्ली में अब तक 39530182 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के एक हजार से उपर मामले निकल रहे हैं, सोमवार को दिल्ली में 11.41 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 822 नए केस दर्ज हुए थे. 


Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-77 में दर्दनाक हादसा, 17वें फ्लोर से फिसलकर गिरे मजदूर, चार की मौत