Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 378 नए केस, दो की मौत
Delhi Corona News: राजाधनी दिल्ली कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 378 नए मामले सामने आए हैं.
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले सामने आते जा रहे हैं. सोमवार को जारी हुई दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6.06 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 378 नए मामले हुए दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 464 मरीजों ने मात दी है और 2 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना के 1,886 एक्टिव केस हो गए हैं.
सोमवार को शाम को जारी हुई दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6236 टेस्ट हुए जिसमें 6.06 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 378 मामले पॉजिटिव पाए गए. इस समय दिल्ली में 1402 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 106 मरीज अस्पताल में भर्ती है. इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की बात करें तो इनमें 35 मरीज आईसीयू, 36 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 84 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं और 22 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
Booster Dose: गौतम बुद्ध नगर में बूस्टर डोज को लेकर लोगों में उत्साह, इन सेंटर्स पर उठा सकते हैं लाभ
वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के टेस्ट की बात करें तो 5432 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 804 मरीजों को रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के आंकड़ो पर नजर डालें तो 15470 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई है. जिसमें से 888 को पहली डोज और 2332 को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 12250 को तीसरी डोज लगी है. अब दिल्ली में कोरोना के 1944393 कोरोना के केस दर्ज हुए हैं और 26294 की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली में अब तक 1916213 लोगों ने कोरोना को मात देदी है.