Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 822 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी के पार
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 822 केस सामने आए हैं.
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है, हालांकि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.41 फीसदी तक पहुंच गया है. सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 822 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है, दिल्ली में इस समय कोरोना के 4274 एक्टिव केस हैं.
इलाज के बाद ठीक हुए 1055 मरीज
दिल्ली सरकार के सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7205 टेस्ट हुए जिनमें से 822 कोरोना पॉजिटिव निकले. इस रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट इस दौरान 11.41 फीसदी रहा और दो लोगों की मौत दर्ज हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1055 लोगों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में इस समय 3161 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और 291 अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 98 मरीज आईसीयू में, 76 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 10 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. इन मरीजों में 222 दिल्ली के और 69 दिल्ली से बाहर के हैं.
MCD School: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में लागू हुई पीरियड व्यवस्था, हर विषय के लिए होगा अलग शिक्षक
दिल्ली में अब तक 39516017 सैंपल के टेस्ट हुए
वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6427 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं और 778 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39516017 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन की आंकड़ों की जानकारी दें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10297 को कोरोना वैक्सीन दी गई है, जिसमें से 598 को पहली खुराक और 1995 को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा 7704 को बूस्टर डोज की वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक 35847437 लोगों को वैक्सीन लग गई है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26313 हैं और 1926006 लोगों ने कोरोना को मात दी है.