Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के 41 नए मामले, जानिए कितने मरीज हुए रिकवर
Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के आज 41 नए मामले उजागर हुए. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना मुक्त होनेवालों की संख्या 30 है.
Delhi Corona Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोविड-19 (Covid-19) के 41 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई. कोरोना का ताजा अपडेट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़े से मिला है. पिछले 24 घंटों में कोरोना मुक्त होनेवालों की संख्या 30 है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,963 हो गई है.
दिल्ली में कोविड-19 से ठीक होनेवालों की संख्या 14.14 लाख से अधिक
राजधानी में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 की चपेट में आकर मरनेवालों की तादाद 25,091 है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 से किसी मौत की सूचना नहीं है. इससे पहले अक्तूबर महीने में संक्रमण से में चार और सितंबर में पांच मौत दर्ज की गई थीं.
Delhi reports 41 fresh COVID cases and 30 recoveries in the past 24 hours
— ANI (@ANI) November 3, 2021
Active cases: 320
Total recoveries: 14,14,552 pic.twitter.com/QqwSKYnNZL
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 52,791 जांच की गई थी जिसमें 42,721 आरटी-पीसीआर जांच और 10,070 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए कुल बेड की संख्या 9326 है जिसमें 9199 खाली हैं. कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 37080 लाभुकों को वैक्सीन लगाई गई. राजधानी दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 320 है.
Diwali 2021 Green Crackers: मुंबई के बाजाराें में तेजी से लोग खरीद रहे ग्रीन पटाखे