Delhi Covid Cases Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,604 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना से 3,324 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में सक्रिय मामले इस वक्त 9,979 हैं. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए थे, जबकि 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. शुक्रवार को 4,166 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. वहीं सक्रिय मामलों की 11,716 थी है, जो आज और घटकर 9,979 हो गई है.
बता दें कि दिल्ली में कल हुई डीडीएमए और राज्य सरकार की मीटिंग के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर खोलने का फैसला सुनाया गया है. बैठक के बाद दिल्ली के लिए नई कोविड गाइडलाइंस जारी की गईं और इसी क्रम में ये भी साफ किया गया कि स्कूल और कॉलेज कब से और कैसे खुलेंगे. इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना है और कैसे स्कूलों में भीड़ इकट्ठी न हो इसे मैनेज करना है जैसी कई चीजें शामिल हैं.
नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुलने की तारीख
नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके पहले कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा. अब स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता वाला फैसला भी लागू नहीं होगा जिसमें एक बार में केवल आधी क्षमता के साथ छात्रों को स्कूल बुलाने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Doctors Strike: दिल्ली में तीन महीने से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर आई है ये बड़ी खबर