Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1011 नए केस, एक शख्स की गई जान
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,011 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एक शख्स की इससे जान भी गई है, जबकि 817 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. हालांकि कल के मुकाबले आज दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखी गई है. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,011 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एक शख्स की इससे जान भी गई है, जबकि 817 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
4,168 हुए एक्टिव केस
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.42 तक पहुंच गई है. अगर यहां के एक्टिव मरीजों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के अभी 4,168 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में 3,060 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 90 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से भी 32 आईसीयू और 30 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि चार कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं.
6 गुना इजाफा
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों की संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 11 अप्रैल को जहां ऐसे मरीजों की संख्या जहां 447 थी, वहीं अब ये 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई है. 11 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है. हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस
दरअसल पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी जो बढ़कर 3,975 हो गई है. हालांकि आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम रही हे.
ये भी पढ़ें
Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू के मिले 2 नए केस, इस साल अब तक आए कुल 74 मामले