Delhi corona cases: दिल्ली में कोराेना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि औसतन मामले में गिरावट बनी हुई है लेकिन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना संक्रमण के ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटों में 11,486 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, 14,802 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 मौतें भी हुईं हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 16.36 फीसदी है. फिलहाल कुल एक्टिव मामले 58,593 हैं. 


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए थे. वहीं 38 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई थी. देश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार अपना असर दिखा रही है. आज एक बार फिर देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ओमिक्राेन के भी मामलों की संख्या देश में 10 हजार को पार कर चुकी है.



वहीं महानगरों की बात करें तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरा घटती दिखाई दे रही है. दिल्ली में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव के साथ मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक दिन में कोरोना केस की संख्या 5,008 रही. वहीं दूसरी ओर एम्स के डॉक्टरों द्वारा किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान वयस्कों की तुलना में किशोरों में हल्के लक्षण मिले और उनमें मृत्युदर भी कम रही है.


इसे भी पढ़ें :


Delhi Crime: मैट्रिमोनियल साइट पर लडकिया को फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


Mumbai-Delhi Corona Update: दिल्ली, मुंबई में कोरोना ग्राफ में गिरावट, सख्त गाइडलाइन दिखा रही है असर ?