Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल, लगातार दूसरे दिन आए 1000 से अधिक नए केस
Delhi Corona News: राजाधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं.
Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में एक हजार से उपर मामले सामने आए हैं. गुरुवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1128 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 841 लोगों ने कोरोना को मात दी है, दिल्ली में इस समय कोरोना के 3526 एक्टिव केस हैं. बुधवार को दिल्ली में 1066 नए केस दर्ज किए गए थे.
पॉजिटिविटी रेट 6.56 फीसदी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17188 टेस्ट हुए, इस दौरान 6.56 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 1128 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. वहीं 841 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में इस समय 2206 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 192 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 52 आईसीयू, 56 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 7 वेटिंलेटर पर हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों में 151 दिल्ली के और 41 बाहर के हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11749 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है और 5439 रैपिंड एंटीजन टेस्ट हुआ है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 39462480 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा अगर दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो 29213 को वैक्सीन लगी है. जिसमें से 4197 को पहली डोज, 6663 को दूसरी डोज और 18353 को तीसरी डोज दी गई है. दिल्ली में अब तक 1951930 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
Delhi News: सीएम केजरीवाल-डिप्टी सीएम सिसोदिया के भेजे इस प्रस्ताव को LG ने ठुकराया, पढ़ें पूरी खबर