Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के केस, लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक नए मामले
पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 118 नए केस आए हैं. ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 100 से ज्यादा नए केस आए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 118 नए केस आए हैं और राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 684 हो गई है. दिल्ली में 14 जुलाई के बाद से कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. 14 जुलाई को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 688 था.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.19 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मौत हुई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 103 हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 336 मरीज हैं.
राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.047 फीसदी है. वहीं कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 14 लाख 42 हजार 633 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 57 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक इलाज के बाद 14 लाख 16 हजार 846 मरीज डिसचार्ज किए जा चुके हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुए 61 हजार 332 टेस्ट किए गए हैं. अब तक यहां कुल 3 करोड़ 22 लाख 26 हजार 303 टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 56 हजार 54 RTPCR टेस्ट और 5268 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 204 है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
Delhi Crime: बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर लूटने वाला शख्स गिरफ्तार, करीब 150 वारदातों में था शामिल