Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के 1227 नए केस, आठ लोगों मौत, पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है. सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1227 केस सामने आए हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है, हालांकि पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि हुई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में दो हजार से उपर कोरोना के केस सामने आ रहे है, अब सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह आंकड़ा कम हुआ है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1227 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 8 लोगों की मौत हुई है और पॉजिटिविटी रेट 14.57 फीसदी पहुंचा है. इस समय दिल्ली में कोरोना के 7519 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8421 टेस्ट हुए हैं जिसमें से 1227 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना से मौत और 2130 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना से संक्रमित 5760 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 532 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 186 मरीज आईसीयू, 165 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 19 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के 428 मरीज दिल्ली के हैं और 104 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में टेस्टिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 7639 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके साथ ही 782 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है और अब तक दिल्ली में 39729246 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 19530 को वैक्सीन दी गई है जिसमें से 996 को पहली डोज और 3298 को दूसरी खुराक दी गई है. दिल्ली में अब तक 36079576 को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 1985822 केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 26389 की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है.
Independence Day: सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- 'फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्तखोरी नहीं'
दिल्ली में पिछले दिनों ऐसा रहा कोरोना का हाल
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2162 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.64 फीसदी दर्ज की गई थी. रविवार को कोविड से पांच मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 2,031 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.34 फीसदी दर्ज की गई थी. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी. इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी.
Independence Day 2022: दिल्ली में सम्मान के साथ तिरंगा झंडे को इकट्ठा करेगी MCD, कैंपेन शुरू