Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1323 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.69 फीसदी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के 1300 से अधिक नए केस आए हैं. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1375 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी दर 7.01 फीसदी थी.
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. यहां एक्टिव केस की संख्या 3948 है. वहीं कंटेनमेंट जोन्स का आंकड़ा भी बढ़ गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 209 हो गई है. दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19776 टेस्ट किए गए हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन 2460 मरीज हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 165 है.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में कोविड-19 के 12213 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,57,730 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 58,215 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.13 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,578 की बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.65 फीसदी है.