(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1365 नए केस, पॉजिटिविटी दर 6.35 फीसदी
Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1365 नए मामले दर्ज किए गए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है. इलाज के बाद 1472 लोग रिकवर हुए हैं.
Delhi Corona Cases: पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1365 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी दर 6.35 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली सरकारी की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के दौरान पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है और इलाज के बाद 1472 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही यहां एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5746 है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 501 टेस्ट किए गए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 1473 है.
दिल्ली के अस्पतालों में 192 कोविड मरीज भर्ती
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में होम आइसोलेशन में 4189 मरीज हैं. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज की संख्या 192 है. दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 79 लाख 64 हजार 658 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में कोविड बेड्स की संख्या 9593 है. इसमें से 208 बेड इस्तेमाल में हैं और 9385 खाली हैं. इसी तरह डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स में कुल 825 बेड्स हैं जिसमें से एक भी इस्तेमाल में नहीं हैं और सभी खाली हैं.
Delhi reports 1365 new #COVID19 cases and 1472 recoveries in the last 24 hours; no deaths reported in this period.
— ANI (@ANI) May 5, 2022
Active cases 5746 pic.twitter.com/tf5YfzVJ3L
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1354 नए मामले सामने आये थे और महामारी से एक मरीज की मौत हुई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1414 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई थी. 23,694 सैंपल की जांच की गई थी. दिल्ली में सोमवार को 1076 मामले सामने आए थे. रविवार को 1485, शनिवार को 1520 और शुक्रवार को 1607 मामले आए थे.