Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. आज बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 1375 नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 7.01 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 19 हजार 622 सैंपल की जांच की गई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या 3643 हो चुकी है. कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 199 है. 


मंलगवार को भी दिल्ली में कोरोना के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. मंगलवार को दिल्ली में 1118 केस आए थे. पिछली बार 10 मई को एक हजार से अधिक मामले (1,118) दर्ज किए गए थे, तब संक्रमण दर 4.38 फीसदी रही थी और एक मरीज़ की मृत्यु हुई थी. 


Delhi News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, ED ने किया गिरफ्तार


देश में कोरोना की स्थिति


देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,792 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.12 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,089 की बढ़ोतरी हुयी है . संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी है.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिलेगी राहत, आज से अगले छह दिनों तक आंधी-बारिश का अनुमान