Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1447 नए केस, पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट
Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से एक और मरीज की मौत हुई है.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है और ये घटकर 5.98 फीसदी हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.10 फीसदी थी. बुधवार को, दिल्ली में महामारी के 928 मामले सामने आए थे जो 7.08 फीसदी संक्रमण दर के साथ एक सप्ताह में सबसे कम मामले थे.
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24203 कोरोना टेस्ट किए गए. एक दिन में इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1694 रही. होम आइसोलेशन में 3790 मरीज हैं. 270 कोविड मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं.
Delhi reports 1447 fresh #COVID19 cases, 1694 recoveries and one death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 24, 2022
Active cases 5507 pic.twitter.com/LsBN7SFabE
Noida News: सास से झगड़े के बाद महिला का घातक कदम, दो साल के बेटे के साथ खा लिया जहर, हालत गंभीर
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में कोविड-19 के 17336 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,62,294 हो गई. देश में 124 दिन बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,954 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,294 की बढ़ोतरी हुई है.
Noida Fire: पूजा के कमरे में जल रहे दीये से डॉक्टर के बंगले में लगी आग, बड़ा हादसा टला