Delhi corona cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार रात 8 बजे के करीब स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 39,873 है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 17.73 फीसदी है. 


बता दें कि पिछले 24 घंटे में 97,762 टेस्ट किए गए, जबकि 8951 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शहर में अब तक 1506798 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1441789 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इस समय 39873 एक्टिव मरीज हैं.



क्या कहना है स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का


इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि था कि दिल्ली में आज 17 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मामले में दिल्ली में ही देखने को मिले क्योंकि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट राष्ट्रीय राजधानी में ही आते हैं. यही वजह से है कि देश की दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा सख्त कोविड रूल दिल्ली में ही लागू किये गए. हालांकि कुछ लोगों ने इस पर नाखुशी जाहिर की थी हालांकि बाद में पछताने से बेहतर है पहले से सख्त नियम लागू करना. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल केवल 1,091 अस्पताल बेड पर मरीज हैं, जबकि पिछली बार करीब इतने ही कोविड के मामले सामने आये थे उस दौरान सात हजार बेड पर मरीज भर्ती थे. बता दें कि दिल्ली में जनवरी के पहले सात दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 29 लोगों की मौत हुई है. 


इसे भी पढ़ें :


Delhi Weekend Curfew: वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी किया ये जरूरी संदेश, आप भी जान लें


Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात हो सकती है बारिश, जानें इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?