Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए केस 1700 के पार, पॉजिटिविटी रेट भी आठ फीसदी से ज्यादा
Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना की पॉजिटिविटी दर आठ फीसदी से अधिक हो गई है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए केस 1700 के पार, पॉजिटिविटी रेट भी आठ फीसदी से ज्यादा Delhi reports 1797 Covid 19 cases along with 1 death in last 24 hrs 901 recovered Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए केस 1700 के पार, पॉजिटिविटी रेट भी आठ फीसदी से ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/c2f02cb37a751d3a59d18d62c84ac31b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1797 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी से ज्यादा हो गई है. एक दिन में इलाज के बाद 901 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4843 हो चुकी है.
दिल्ली सरकार की तरफ जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन में 21978 टेस्ट किए गए. इसमें से 6258 रैपिट एंटीजन टेस्ट हैं. नौ कोरोना मरीज वेंटीलेटर पर हैं. 196 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 26 ऐसे लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं जो कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं. 72 ऐसे मरीज हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Delhi reports 1797 Covid-19 cases along with 1 death in last 24 hrs. 901 recovered along with 4843 active cases in past 24 hrs pic.twitter.com/hTK2fuXP36
— ANI (@ANI) June 17, 2022
गुरुवार को दिल्ली में 1323 नए मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी दर 6.69 फीसदी थी. बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1375 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी दर 7.01 फीसदी थी.मंलगवार को भी दिल्ली में कोरोना के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. मंगलवार को दिल्ली में 1118 केस आए थे. पिछली बार 10 मई को एक हजार से अधिक मामले (1,118) दर्ज किए गए थे, तब संक्रमण दर 4.38 फीसदी रही थी और एक मरीज़ की मृत्यु हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)