Delhi Dengue Cases Report: दिल्ली में डेंगू के केस हर महीने बढ़ रहे हैं, सोमवार को जारी हुई नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक राजधानी में डेंगू के लगभग 180 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए.
एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार 13 अगस्त तक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के 178 मामले आए हैं. छह अगस्त तक दिल्ली में डेंगू के 174 मामले थे और एक हफ्ते में चार नए मामले आए हैं. उसमें कहा गया है कि इस साल इस बीमारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में एक जनवरी से 13 अगस्त के बीच डेंगू के 325 मामले थे, पिछले साल इसी अवधि में इसके 68 मामले मिले थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 39 और चिकनगुनिया के 13 मामले मिले हैं.
साल 2021 में डेंगू के 9613 केस हुए दर्ज
दिल्ली में साल 2021 में डेंगू के 9613 केस दर्ज हुए थे. इसके अलावा साल 2020 में डेंगू के 1072, साल 2019 में 2036, 2018 में 2798 और साल 2017 में 4726 मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही पिछले साल 2021 में अगर महीने के हिसाब से डेंगू के मामलों पर नजर डालें तो साल 2021 में जनवरी में 0, फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 16, अगस्त में 72, सितंबर में 217, अक्टूबर में 1196, नवंबर में 6739, दिसंबर में 1337 केस दर्ज हुए थे.