Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 2272 नए केस, पिछले 24 घंटे में 4166 मरीज हुए ठीक, 20 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यहां पढ़ें पूरी डिटेल.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,272 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि 4,166 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,716 हो गई है. वहीं गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2,668 नए मामले सामने आए थे, वहीं इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई थी. गुरुवार को कोरोना से 3,895 लोग ठीक हुए थे. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 13,630 थी.
7 फरवरी से स्कूल, कॉलेजों को खोलने की अनुमति
दिल्ली में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल, कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट भी 7 फरवरी से रात 11 बजे तक खुल सकेंगे. सोमवार से ही जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति भी प्रदान की गई है. नाइट कर्फ्यू में भी ढील दी गई है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से लगेगा.
नाइट कर्फ्यू में दी गई ढील
शुक्रवार को ये सभी निर्णय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी यानी डीडीएमए की बैठक में लिए गए हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि डीडीएमए की बैठक में कुल 7 अहम निर्णय लिए गए हैं. दिल्ली में अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन अब उसका समय रात 11 बजे कर दिया गया है. पहले यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे लगता था. नाइट कर्फ्यू का पालन के लिए दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 10 बजे से पहले ही बंद करवा दिए जाते थे. हालांकि अब सभी रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुल सकेंगे.
सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ कार्य की अनुमति
दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों को 100 फीसदी क्षमताओं के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है. दिल्ली में जिम, स्पा और स्विमिंग पूल खोलने की भी अनुमति दे दी गई है. 7 फरवरी से इन सभी गतिविधियों को अनुमति प्रदान कर दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में लगने वाली बिजनेस टू बिजनेस एग्जीबिशन को भी अनुमति दे दी गई है. अब इस प्रकार की एग्जीबिशन दिल्ली में लगाई जा सकेंगी.
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के स्कूल भी अब एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. 14 फरवरी से दिल्ली में नर्सरी से बारहवीं तक के सभी छात्र स्कूल जा सकेंगे. उधर 7 फरवरी से दिल्ली के सभी कॉलेज भी छात्रों के लिए खुलने जा रहे हैं. हालांकि स्कूलों की रिओपनिंग चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. पहले चरण में सीनियर छात्रों के लिए स्कूलों की रिओपनिंग सोमवार 7 फरवरी से शुरू की जाएगी. इसके बाद 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर आठवीं तक के कक्षाओं हेतु स्कूल खोले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :
India Gate पर नहीं दिख रही थी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम मूर्ति, अब संस्कृति मंत्रालय ने बताई वजह
EMI नहीं चुकाने पर घर खरीदारों को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, कड़ी कार्रवाई करने पर लगाई रोक