Delhi News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20,181 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 11,869 ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 48,178 हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 19.6फीसदी है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है. हालांकि बावजूद इसके कोरोना केस में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 48,178 हैं.
प्रकाश पर्व पर दी गई राहत
दिल्ली सरकार का कहना है कि रविवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर वीकेंड कर्फ्यू मानदंडों में ढील देते हुए भक्तों को गुरुद्वारों में जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू शुरू होने के साथ ही शनिवार की सुबह सड़कें खाली थीं और बाजार सुनसान थे. आमतौर पर बहुत भीड़भाड़ वाला लाजपत नगर बाजार भी आज खाली था. केवल आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहा बाकी सभी दुकानें बंद थीं. काम के लिए अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और इलाके के एक निवासी ने कहा कि कर्फ्यू से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी.
क्या कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित कोई मौत नहीं हुई है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि गुरुवार को कोरोनो वायरस संक्रमण से मरने वाले अधिकांश रोगियों में कोमर्बिडिटी (Comorbidity) थी.
DDMA की बैठक कल
राजधानी दिल्ली में COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. बेलगाम कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक 10 जनवरी यानी सोमवार को होने वाली है.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Weather News: जनवरी के महीने में दिल्ली में हुई इतनी बारिश, टूटा 13 सालों का रिकॉर्ड
Omicron Update: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में हुआ इजाफा, जानिए महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में क्या है स्थिति