Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है, शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,031 नए केस और 9 लोगों की मौत दर्ज हुई है. हालांकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है. क्योंकि शुक्रवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से उपर था लेकिन शनिवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 12.34 फीसदी है. इसके साथ ही दिल्ली में इस समय कोरोना के 8105 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 16459 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 2031 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.34 फीसदी रहा और 9 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 2260 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में इस समय 5563 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 511 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
दिल्ली क अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 186 मरीज आईसीयू में, 158 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 22 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. जिसमें से 402 मरीज दिल्ली के हैं और 186 मरीज दिल्ली से बाहर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1180 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है और 5279 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13770 को कोविड वैक्सीन लगी है, जिसमें से 678 को पहली डोज, 1696 को दूसरी डोज और 11396 को बूस्टर डोज लगी है. दिल्ली में अब तक कोरोना के 1982433 केस दर्ज हुए हैं और 1947952 कोरोना से ठीक हुए हैं.