Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है, राजधानी में पिछले कई दिनों से 2 हजार से ऊपर कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं. रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2162 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में 5 मौतें भी दर्ज हुई हैं, इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.64 फीसदी रहा है. इस समय दिल्ली में कोरोना के 8,430 एक्टिव केस हैं.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 17106 टेस्ट हुए हैं, इस दौरान 2162 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार 1832 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.64 प्रतिशत रहा. इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 5734 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 534 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 183 मरीज आईसीयू में, 160 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 22 वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना से संक्रमित 424 मरीज दिल्ली के और 110 मरीज दिल्ली से बाहर के अस्पतालों में भर्ती हैं.


Delhi News: LG ने 15 स्मार्ट स्कूलों का किया उद्घाटन, अमृत महोत्सव के अवसर पर किया ये बड़ा ऐलान


दिल्ली में पिछली 24 घंटे 12819 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं और 4287 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में अब तक 39720825 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें 25432 को वैक्सीन लगी है. जिनमें से 1136 को पहली डोज और 3413 को दूसरी डोज लगी है.  इसके अलावा 20883 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में अब तक 36060046 को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 18209736 को पहली खुराक और 15475155 को दूसरी खुराक लग गई है. दिल्ली में अब तक 1984595 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 26381 की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. 


Delhi News: इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार