Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में हर रोज उछाल देखने को मिल रहा है. शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2311 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है और 1837 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं दिल्ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस समय दिल्ली में कोरोना के 7349 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 16702 टेस्ट हुए. जिसमें से 2311 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 1 मरीज की मौत हुई. इसके अलावा 1837 कोरोना के मरीज ठीक हुए और इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशित से अधिक रहा. दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमित 4586 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 452 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 155 मरीज आईसीयू में, 127 ऑक्सीजन सपोर्ट पर 15 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 380 मरीज तो दिल्ली के हैं और 72 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11773 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुआ है और 4929 का रैपिड एंटिजन टेस्ट हुआ है. वहीं कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13551 को कोविड वैक्सीन लगी है, जिसमें से 1159 को पहली खुराक और 2094 को दूसरी डोड दी गई है. दिल्ली में अब कोरोना के 1967104 मरीज कोरोना से संक्रमित निकल चुके हैं और 26328 की कोरोना से मौत हो गई है.
Delhi Rape Case: दिल्ली के स्पा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार