Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 2495 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा
Delhi Corona News: देश की राजधानी दिल्ली में 2400 से अधिक कोरोना केस आए हैं. सात और मरीजों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है.
Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2495 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. इस दौरान सात और मरीजों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8506 हो गई है. दिल्ली में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में ये आंकड़ें जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1466 मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. होम आइसोलेशन में कोरोना के 5504 मरीज हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड के 507 मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10451 कोविड सैंपल की जांच की गई है.
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19170 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. 1063 ऐसे लोग थे जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. 2950 लोगों ने कोविड टीका की दूसरी खुराक ली. 15157 लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगाई गई. 15 से 17 साल के बीच के आयुवर्ग के 230 किशोरों को वैक्सीन लगी.
धबराने की जरूरत नहीं- सीएम केजरीवाल
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर नए मामलों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार स्थिति पर करीबी नजर रख रही है. सीएम ने कहा, ''कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हम इनपर नजर रख रहे हैं और जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, उठाए जाएंगे. अधिकतर मामलों में मामूली लक्षण देखे जा रहे हैं, लिहाजा घबराने की जरूरत नहीं है.''
दिल्ली में सात अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए थे और छह रोगियों की मौत हुई थी. संक्रमण दर 17.85 प्रतिशत रही थी, जो 21 जनवरी के बाद से सबसे अधिक थी. 21 जनवरी को संक्रमण दर 18.04 फीसदी रही थी.