Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 2 फरवरी के बाद सबसे अधिक केस, छह लोगों की मौत
Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2700 से अधिक मामले सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है.
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल जारी है. पिछले 24 घंटे में 2700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2726 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में ये इस साल 2 फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक केस हैं. छह और लोगों की मौत हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 14.38 फीसदी दर्ज की गई है.
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बीते करीब साढ़े छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 2 फरवरी को 3028 केस आए थे. सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या गुरुवार को 8840 पर पहुंच गई, जो बीते करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 6 फरवरी को एक्टिव केस की संख्या 8869 थी. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना को 5591 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 523 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 263 हो गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 26357 लोगों की मौत हो चुकी है.
पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं लगाने पर फाइन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के जिला अधिकारियों ने मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने और उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने के लिए टीमों का गठन शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मामलों में कमी के कारण जो लापरवाही बरती जा रही है, उस पर लगाम लगाई जाए. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को सख्ती से लागू किया जाए. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली जिले की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आदेश में कहा गया है कि डीडीएमए ने मास्क नहीं पहनने से संबंधित दंडात्मक प्रावधानों पर गौर करने के बाद दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थानों पर इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है. दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से संबंधित नियम के कार्यान्वयन के लिए तीन टीमों का गठन किया है. आदेश में कहा गया है कि टीम संबंधित उपमंडलों के तहसीलदारों की देखरेख में काम करेंगी. तहसीलदार कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे और जारी किए गए चालानों की संख्या के बारे में दैनिक आधार पर जिले की समन्वय शाखा को जानकारी देंगे. हर टीम में जिलाधिकारियों के अलावा 15 नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर्स शामिल होंगे, जो बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर नियम का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे.