(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में 280 नए केस
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 280 नए मामले सामने आए हैं.
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत रहा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,015 हो गई है और मृतक संख्या 26,284 पर बनी रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में रविवार को कोविड-19 के 433 मामले आए थे तथा दो मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1942 है. सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6645 लोगों का टेस्ट हुआ और इस दौरान 280 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके साथ ही 484 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 109 मरीज भर्ती हैं और 1553 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 41 मरीज आईसीयू,38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और वेंटिलेटर 41 मरीज हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5798 मरीजों का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के सोमवार को जारी हुए बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 2,146 से घटकर 1,942 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी ने ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं. हालांकि विशेषज्ञों ने लोगों से नहीं घबराने को कहा है क्योंकि ये स्वरूप गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं.
महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.
Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का आंकड़ा, इस साल अब तक 153 केस दर्ज