Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी हुई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है, इस समय दिल्ली में कोरोना के 1960 एक्टिव केस हैं. 


पॉजिटिविटी रेट करीब तीन फीसदी


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8548 टेस्ट हुए, जिसमें से 400 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 2.92 की पॉजिटिविटी दर रही और 381 मरीजों ने कोरोना को मात दी व एक मरीज की मौत हुई. इस समय दिल्ली में कोरोना के 1457 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 103 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 38 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं और 36 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट व 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना के भर्ती मरीजों में 80 मरीज दिल्ली के हैं और 23 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.


Delhi News: लव ट्रायंगल मर्डर केस के आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार, लाठी-तलवार से किया था हमला


वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में टेस्ट के आंकड़ों की बात करें तो 8548 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 5163 का रेपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. अब तक दिल्ली में टेस्ट के आंकड़ों की बात करें तो 39243007 लोगों का टेस्ट हो चुका है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो 26804 को कोविड वैक्सीन दी गई है, जिसमें से 1555 को पहली डोज और 4609 को दूसरी डोज दी गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए थे.


Delhi Metro E-Auto: जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो की ऑटो, इस स्टेशन से चलेंगे 50 वाहन