Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 420 मामले हुए दर्ज, अब इतने हैं एक्टिव केस
Delhi Corona News: दिल्ली में सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 420 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही एक मरीज को मौत हुई है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 420 मामले हुए दर्ज, अब इतने हैं एक्टिव केस Delhi reports 420 fresh Corona Cases and 1 death in the last 24 hours on Monday Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 420 मामले हुए दर्ज, अब इतने हैं एक्टिव केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/083bc480949ca3dd4b497a2f975ae05c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना अब काबू सा दिख रहा है लेकिन पॉजिटिविटी रेट कम नहीं हो रहा है. कई दिनों से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी हुए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 420 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही एक मरीज की मौत हुई है.
राजधानी में सोमवार को जारी हुई कोरोना की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 749 मरीज ठीक हुए हैं और पॉजिटिविटी रेट 5.25 प्रतिशत रहा है. वहीं इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगभग तीन हजार के करीब है, इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस समय कोरोना के 2938 मरीज हैं.
पिछले दिनों की मुकबाले दिल्ली में कोरोना के केस भले ही कम हों लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है. क्योंकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8002 कोरोना टेस्ट हुए जिसमें 5.25 प्रतिशत की दर से कोरोना के 420 नए मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही दिल्ली में इस समय कोरोना के 2348 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 170 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमेंसे 62 मरीज आईसीयू पर, 57 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 6 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 124 मरीज दिल्ली के हैं और 46 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की बात करें तों इस दौरान 9701 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. जिसमें से 518 को पहली डोज, 1470 को दूसरी डोज और 7713 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 648 नए मामले सामने आए और पांच मौतें हुईं. रविवार की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 785 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए.
Delhi Rain: बारिश के बाद रोहिणी इलाके में सड़क धंसने से बना कई फीट का गड्ढा, यातायात प्रभावित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)