Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 433 नए मामले
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 433 केस सामने आए हैं.
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं होता दिख रहा है, दिन रोज कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 433 मामले दर्ज हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 216 हो गई है. दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 2.96 प्रतिशत रहा और इसके साथ ही 549 मरीजों ने कोरोना को मात दी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटे में 14623 टेस्ट हुए, इस दौरान 2.96 पॉजिटिविटी रेट से 433 कोरोना के केस सामने आए. इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस समय 1598 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 115 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 44 मरीज आईसीयू में और 41 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. दो मरीज वेटिंलेटर पर हैं, वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 96 मरीज दिल्ली के हैं और 19 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में टेस्टों की बात करें तो 10016 मरीजों का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी और 4607 का रेपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है.
Delhi Fire: दिल्ली में इस साल आग लगने की 10 हजार से अधिक घटनाएं, दमकल विभाग ने दी जानकारी
इसके अलावा रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 41102 लोगों को कोरोना वेक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 2634 को पहली डोज और 7058 को दूसरी डोज लग चुकी है. दिल्ली में अब तक 35241205 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. कोरोना महामारी को अब तक राजधानी के 191230 लोगों ने मात दे दी है और 26284 की मौत हो चुकी है. दिल्ली में शनिवार को 544 मामले सामने आए थे.