Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में गिरावट देखने को मिली है, सोमवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना के संक्रमित 609 मरीज ठीक हुए हैं, इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 2548 हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना से संक्रमित 1939 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 146 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से 23 मरीज आईसीयू, 32 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं.


दिल्ली  स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए और इस बीमारी के कारण दो मरीज़ों की मौत हो गई. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो एक महीने में सर्वाधिक है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी. दिल्ली में एक दिन पहले 5,657 नमूनों की जांच की गई थी.


Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, IMD ने की भविष्यवाणी


हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ राजधानी में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 19,48,955 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 26,303 तक पहुंच गया. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 729 मामले मिले थे और दो मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को 738 मामले मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 5.04 फीसदी थी, मगर शुक्रवार को संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत थी और 712 मामले मिले थे. बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 2,548 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं.


Monkeypox in Delhi: मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों का लिया जायजा