Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 520 नए केस, एक मरीज की मौत
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में राजधानी में 520 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 3.44 फीसदी है.
Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 520 कोरोना के मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक मरीज की भी मौत हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 3.44 फीसदी रही.
550 मरीज हुए रिकवर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की 14 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार 15114 लोगों का टेस्ट हुआ और इस दौरान 3.44 पॉजिटिविटी रेट के साथ 520 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही 550 मरीजों ने कोरोना को मात दी और एक मरीज की मौत हुई. इस रिपोर्ट के अनुसार 1318 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 97 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 32 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 5 मरीज वेंटिलेटर पर व 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती 73 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं और 24 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10146 लोगों ने आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी कराया है और 4968 मरीजों ने रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 490 नए केस दर्ज हुए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बीच में कम हुआ था लेकिन अब फिर से बढ़ता हुआ दिख रहा है.
Delhi News: दिल्ली की जेलों में सिर्फ इतने कैदियों ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, जानें- आंकड़ें