Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, राजधानी में शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है और पिछले 24 घंटे में कोरोना को 607 लोगों ने मात दी है. इस समय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2,264 एक्टिव केस हैं. शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16158 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें 544 कोविड पॉजिटिव निकले. इस दौरान पॉजिटिविटी दर 3.37 प्रतिशत रही और 607 मरीज रिकवर हुए.


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में इस समय 1595 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और इसके साथ ही 125 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 55 मरीज आईसीयू में, 41 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 2 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. वहीं इनमें से 103 मरीज दिल्ली के हैं और 22 मरीज दिल्ली के बाहर के अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11160 लोगों का आरटीपीसीआर, सीबीएनएएटी टेस्ट हुआ है. इसके अलावा 4998 लोगों का रेपिड एंटिजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में अब तक 39205028 लोगों का टेस्ट हो चुका है.


Delhi-NCR Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम हुआ सुहाना, जानें- कब तक हो सकती है बारिश


राजधानी में शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वेक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 25737 लोगों को वैक्सीन लगी है. इस दौरान 2197 को पहली डोज और 5095 दूसरी डोज लगी है.  इस समय दिल्ली में 35200103 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 579 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई. इस दौरान राजधानी में पॉजिटिविटी दर 3.46 प्रतिशत दर्ज की गई. 


Delhi Police Head Constable Exam 2022: एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल परीक्षा 2022 का नोटिस जारी, जानें – जरूरी तारीखें