Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए केस, कल होगी DDMA की बैठक
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 556 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि कल यानी शुक्रवार को DDMA की बैठक होने वाली है.
![Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए केस, कल होगी DDMA की बैठक Delhi reports 556 new coronavirus cases DDMA meeting on 25 February Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 556 नए केस, कल होगी DDMA की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/39d4351a8f36c694d8deaf470bbcdb9b_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 556 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2,276 है. बता दें कि कल यानी शुक्रवार को DDMA की बैठक होने वाली है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होगी. कोरोना मामलों में गिरावट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में दिल्ली में और प्रतिबंधों पर छूट को लेकर फैसला किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:
बता दें दिल्ली में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लागू है और मॉल रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जा सकते हैं. DDMA ने 4 फरवरी को मॉल को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. बीते दिनों कारोबारियों के समूह ने सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बाबत चिट्ठी भी लिखी थी.
दिल्ली में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे होने वाले माैतों में भी भारी कमी आई है. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं जिसे देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में ढील दे दी है वहीं कुछ राज्यों में पूरी तरह से कोरोना पाबंदियों को हटा दिया गया है. पूरी तरह कोरोना पाबंदियों को हटाने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश और हरियाणा राज्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली सरकार के अंदर आने वाली 93 फीसदी से अधिक सेवाएं ऑनलाइन, पढ़ें डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)