Delhi Corona Update: 15 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 564 कोरोना केस, एक मरीज की मौत
Delhi Corona News: दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी.
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 564 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है. हालांकि इस दौरान 406 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. राजधानी में 15 मई के बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
इतने कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 2.84% हो गई है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी 1048 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 79 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
अब तक इतने लोगों की मौत
दिल्ली में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले 19,876 सैंपल की जांच की गई है.
15 मई के बाद सबसे ज्यादा मामले
दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी. दिल्ली में मंगलवार को 450 मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.92 फीसदी थी. वहीं सोमवार को 247 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें