Delhi Corona Case: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 3.46 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 579 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हो गयी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,39,227 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 26,277 तक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कुछ मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बी.ए.4 तथा बी.ए.5 के भी आये हैं जो बेहद संक्रामक है लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे दहशत में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे गंभीर संक्रमण नहीं होता है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 2,480 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 16755 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 579 कोरोना पॉजिटिव निकले और 688 ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में इस समय कोरोना के 1760 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 141 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों में 60 मरीज आईसीयू में हैं और 69 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 3 मरीज वेटिंलेटर पर हैं, वहीं अस्पतालों में भर्ती 141 मरीजों में 111 दिल्ली के हैं और 30 दिल्ली से बाहर के हैं.
वहीं राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वैक्सीन की बात करें तो 21207 मरीजों को वैक्सीन दी गई है. जिसमें से 1581 को पहली डोज और 4631 को दूसरी डोज दी गई है. इसके साथ ही 14995 को पिछले 24 घंटों में एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 600 नये मामले सामने आये थे. इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 3.27 थी और इससे एक मरीज की मौत हुई थी.