Delhi Corona News: पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है. मंगलवार को इलाज के बाद 429 लोग रिकवर हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2040 है. संक्रमण दर यानी पॉजिटिविट रेट 4.65 फीसदी दर्द की गई है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1355 मरीज होमआसोलेशन में हैं. 100 कोरोना मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13452 टेस्ट किए गए. इसमें से 5004 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं. अब तक दिल्ली में कुल 39337875 टेस्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 378 नए मामले मिले और दो मरीज़ों की मौत हो गयी. इस दौरान संक्रमण दर 6.06 फीसदी दर्ज की गयी थी. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 3.57 फीसदी दर्ज की गयी थी. हालांकि, इस दौरान एक मरीज़ की मौत हो गयी.
देश में कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,528 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,83,062 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,785 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 610 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 फीसदी है.