Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 नए केस, एक मरीज की मौत
Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, राजधानी में पिछले 24 घंटे में 600 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 3.27 प्रतिशत रहा और एक मरीज की मौत हुई.
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, बुधवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 600 नए केस सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 3.27 प्रतिशत के साथ एक मरीज की मौत भी हुई है और 516 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो उनकी संख्या 2590 है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 18361 लोगों को कोविड टेस्ट हुई जिसमें 3.27 पॉजिटिविटी रेट के साथ 600 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 600 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए. दिल्ली में इस समय 1856 कोरोना से संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 134 मरीज अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों में 58 मरीज आईसीयू में, 63 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 4 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. इसके साथ ही दिल्ली के इनमें 98 मरीज हैं और दिल्ली से बाहर के 36 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
Delhi News: लेन से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, 44000 से अधिक चालान जारी
मंगलवार को 615 केस हुए थे दर्ज
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 13087 लोगों का आरटीपीसीआर/CBNAAT हुआ है. इसके साथ ही 5274 का रेपिड एंटीजन टेस्ट कंडक्ट हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के आंकड़ों को देखें तो राजधानी में 23270 को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है. इनमें से 1384 को पहली डोज और 4280 को दूसरी डोज का टीका लगा है. वहीं 17606 को एहतियाती खुराक दी गई है. दिल्ली में मंगलवार को 615 कोरोना के मामले सामने आए थे.
CBSE Result 2022: 10वीं और 12वीं के नतीजों का छात्रों को बेसब्री से इंतजार, जानें- कब आएगा रिजल्ट?