Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 614 नए केस, पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.06 फीसदी हुई
Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक दिन में 495 मरीज कोरोना से इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 495 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06 फीसदी हो गई है. ये पॉजिटिविटी दर 4 मई के बाद सबसे अधिक है. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 2561 है.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को अधिकारियों को दिल्ली में कोविड-19 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच वायरस के किसी भी नए स्वरूप के प्रसार का तत्परता से पता लगाया जा सके.
Delhi logs 614 new Covid cases, zero death in a day. Positivity rate rises to 7.06 per cent, highest since May 4: Health Bulletin
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2022
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हिस्सा लिया. डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार के लिए अनुकूल मौसम नहीं होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में इसके प्रकोप को लेकर भी चर्चा की गई.
विनय कुमार सक्सेना ने गर्मियों में डेंगू की घटना को चिंताजनक बताया और अधिकारियों से विशेषज्ञों और महामारी विज्ञानियों से परामर्श करने को कहा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वायरस का कोई नया स्वरूप तो विकसित नहीं हुआ है.
Ghaziabad: गाजियाबाद में भूल कर एक साथ न निकलें पांच लोग, 10 अगस्त तक शहर में लागू है धारा 144