Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 615 नए केस, तीन की मौत, पॉजिटिविटी रेट 3.89 फीसदी
Delhi Corona News: हेल्थ बुलेटिन में जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 2507 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार को 420 मामले सामने आए थे.
Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 615 नए मामले सामने आए और तीन मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. इस दौरान संक्रमण दर 3.89 फीसदी रही. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,048 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,275 हो गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल कोविड-19 के 2507 उपचाराधीन मरीज हैं. राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 और बीए.5 उप स्वरूप के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को उमस से राहत की उम्मीद, बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 420 नये मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 5.25 फीसदी पर पहुंच गयी थी. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को 648 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. शनिवार को 678 नये मामले सामने आये थे जबकि शुक्रवार को यह संख्या 813 थी . शनिवार और शुक्रवार को क्रमश: दो और तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
देश में कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 फीसदी है.
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट का अहम निर्देश- छह महीने में स्थापित हों 42 कमर्शियल कोर्ट