Delhi Corona Update: दिल्ली में तीन हफ्तों के अंतराल के बाद कोरोना से दो की मौत, जानें कितने नए केस आए
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. अब तक शहर में कोविड की वजह से 25,093 की मौत हो चुकी है.

Delhi Corona Update: दिल्ली में तीन हफ्तों के अंतराल के बाद शुक्रवार को कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हुई और 62 नए मामले आए. साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 0.12 फीसदी हो गयी है. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,093 हो गयी है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मौत का मामला 22 अक्टूबर को सामने आया था. शहर में अक्टूबर में महामारी से चार मरीजों और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई.
एक दिन में 49 हजार 874 सैंपल की जांच
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमण दर बढ़कर 0.12 फीसदी हो गयी. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,40,332 हो गए हैं. शहर में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक दिन में 49,874 नमूनों की जांच की गयी.
COVID-19 | Delhi reports 62 positive cases, 2 deaths and 56 recoveries in the last 24 hours. Active cases 371
— ANI (@ANI) November 12, 2021
Total positive cases 14,40,332
Total Deaths 25,093 pic.twitter.com/uoBhNd890A
गुरुवार को आए थे 40 नए केस
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 40 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गयी थी. बुधवार को महामारी के 54 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.09 फीसदी दर्ज की गयी तथा मंगलवार को 33 मामले आने के साथ ही संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज की गयी थी.
Noida: शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला, इस बात के लिए दवाब बनाने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

